Gurugram News: सुषमा ने स्वर्ण और वंशिका ने जीता कांस्य

गुरुग्राम। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आठ से 10 जनवरी तक आयोजित 13वीं नेशनल जूनियर कुराश चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 48 किलोग्राम वर्ग में वंशिका पंवार ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं, सुषमा ने कुराश प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया। चैंपियनशिप में देशभर से आए खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। कोच सूचिका ने कहा कि नियमित प्रशिक्षण, फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया गया था। खिलाड़ियों का आत्मविश्वास ही उनकी सफलता की सबसे बड़ी वजह बना। संवाद

#SushmaWonGoldAndVanshikaWonBronze. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 17:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: सुषमा ने स्वर्ण और वंशिका ने जीता कांस्य #SushmaWonGoldAndVanshikaWonBronze. #VaranasiLiveNews