Surya Guru Mahayog 2026: 12 साल बाद सूर्य-गुरु का महायोग, 2026 में इन राशियों की चमकेगी किस्मत
Surya And Guru Ki Yuti:वैदिक ज्योतिष के अनुसार साल 2026 की शुरुआत बेहद खास ग्रह संयोगों के साथ होने जा रही है। यह समय सिर्फ व्यक्ति विशेष के जीवन में ही नहीं, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और वैश्विक स्तर पर भी बड़े बदलावों का संकेत देता है। इन्हीं महत्वपूर्ण योगों में सूर्य और देवगुरु बृहस्पति की युति को सबसे प्रभावशाली माना जा रहा है, जो लगभग 12 वर्षों के बाद मिथुन राशि में बन रही है। सूर्य जहां आत्मविश्वास, नेतृत्व और सत्ता का प्रतीक है, वहीं गुरु ज्ञान, भाग्य और विस्तार का कारक माना जाता है। इन दोनों का मिलन भविष्य की दिशा तय करने वाला योग बनाता है। Ketu Gochar 2026:जनवरी में केतु इन राशि वालों को देंगे अच्छे रिजल्ट, शुरू होगा इनका गोल्डन टाइम मिथुन राशि में बनने वाला यह सूर्य-गुरु संयोग खास तौर पर बुद्धि, संवाद, शिक्षा, व्यापार और नई योजनाओं को गति देने वाला साबित होगा। इसका असर सभी राशियों पर किसी न किसी रूप में देखने को मिलेगा, लेकिन तीन राशियों के लिए यह समय भाग्य का द्वार खोलने जैसा हो सकता है। इन जातकों को करियर में नई संभावनाएं, नौकरी में उन्नति, व्यवसाय में विस्तार और आर्थिक मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं और आय के नए स्रोत बनने की पूरी संभावना है। अब जानते हैं वे कौन-सी भाग्यशाली राशियां हैं, जिनके लिए 2026 की यह शुरुआत जीवन में बड़ा सकारात्मक मोड़ लेकर आ सकती है। Mangal Gochar:25 दिसंबर से इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, मंगल चमकाएंगे किस्मत
#Astrology #SuryaAndJupiterKiYuti #SunAndGuruKiYuti #SunAndJupiterConjunctionInMithun #GuruGocharInMithun #GuruTransitInMithun #SunTransitInMithun2026 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 13:06 IST
Surya Guru Mahayog 2026: 12 साल बाद सूर्य-गुरु का महायोग, 2026 में इन राशियों की चमकेगी किस्मत #Astrology #SuryaAndJupiterKiYuti #SunAndGuruKiYuti #SunAndJupiterConjunctionInMithun #GuruGocharInMithun #GuruTransitInMithun #SunTransitInMithun2026 #VaranasiLiveNews
