Surya Gochar 2026: सूर्य का मकर राशि में प्रवेश, 4 राशियों की किस्मत चमकाने आ रहे हैं सूर्यदेव

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का मकर राशि में प्रवेश एक अत्यंत महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है, जिसे हम मकर संक्रांति के रूप में मनाते हैं। जब ग्रहों के राजा सूर्य अपने पुत्र शनि की राशि 'मकर' में गोचर करते हैं, तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। लेकिन इस बार का गोचर 4 विशेष राशियों के लिए भाग्य के द्वार खोलने वाला साबित होगा। सूर्य का मकर राशि में आना 'उत्तरायण' की शुरुआत का प्रतीक है। आध्यात्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से यह समय अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का होता है। सूर्य चूँकि सफलता, मान-सम्मान और आत्मविश्वास के कारक हैं, इसलिए इनका मकर राशि (जो कि कर्म और अनुशासन की राशि है) में आना करियर में स्थिरता और नई ऊंचाइयों को छूने का अवसर प्रदान करता है। इस दौरान जातकों में निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है और रुके हुए सरकारी कार्य गति पकड़ते हैं। मेष राशि वालों के लिए सूर्य का यह गोचर उनके दसवें भाव (कर्म भाव) में होगा। यह समय आपके करियर के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना होगी और उच्चाधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। यदि आप पदोन्नति या नई नौकरी की तलाश में हैं, तो सूर्य देव आपकी राह आसान करेंगे। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में भारी वृद्धि के योग हैं। वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य नौवें भाव (भाग्य भाव) में गोचर करेंगे। लंबे समय से अटके हुए काम अब पूरे होने लगेंगे। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी और विदेश यात्रा के योग भी बन सकते हैं। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और पिता या पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की प्रबल संभावना है। किस्मत का पूरा साथ मिलने से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। सूर्य आपकी ही राशि के स्वामी हैं और इस गोचर के दौरान वे आपके छठे भाव (शत्रु व रोग भाव) में रहेंगे। यह स्थिति आपको शत्रुओं पर विजय दिलाएगी। यदि कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह समय स्वर्ण काल जैसा रहेगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा और आप पुरानी बीमारियों से निजात पाने में सफल रहेंगे। वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य तीसरे भाव (पराक्रम भाव) में गोचर करेंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। छोटे भाई-बहनों से सहयोग प्राप्त होगा और व्यापारिक यात्राएं लाभदायक सिद्ध होंगी। संचार कौशल (Communication) के दम पर आप बड़े सौदे हासिल करने में सफल रहेंगे। यह समय आपके निजी जीवन में खुशियां और नए निवेशों से लाभ लेकर आएगा।

#Astrology #National #"suryaMangalInMakarRashi #SuryaGochar #MangalGocharInMakarRashi #JanuaryLuckyRashifal #JanuaryRashifal #MakarRashiJanuarySanyogImpactOnZodiac #जनवरीलकीराशिफल2026 #मकरराशिमेंग्रहोंकाविशेषसंयोग #मकरराशिमेंग्रहोंकीयुति" #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 03:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Surya Gochar 2026: सूर्य का मकर राशि में प्रवेश, 4 राशियों की किस्मत चमकाने आ रहे हैं सूर्यदेव #Astrology #National #"suryaMangalInMakarRashi #SuryaGochar #MangalGocharInMakarRashi #JanuaryLuckyRashifal #JanuaryRashifal #MakarRashiJanuarySanyogImpactOnZodiac #जनवरीलकीराशिफल2026 #मकरराशिमेंग्रहोंकाविशेषसंयोग #मकरराशिमेंग्रहोंकीयुति" #VaranasiLiveNews