2020 Delhi Riots: BJP बोली- कांग्रेस माफी मांगे, आरोपियों के परिजनों की भी प्रतिक्रिया; जानिए किसने क्या कहा?
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में कार्यकर्ता उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत न देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। पार्टी ने इसे कांग्रेस के लिए एक करारा तमाचाबताया और मांग की कि विपक्षी दल को 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का समर्थन करने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। भाजपा ने खालिद और इमाम को भारत को विभाजित करने वाली ताकतों का पोस्टर बॉय करार दिया। पार्टी ने दावा किया कि कांग्रेस का पूरा तंत्र इन आरोपियों को बचाने के लिए उन्हें मासूम पीड़ितों के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहा था। अन्यपांच को मिली राहत सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में खालिद और इमाम की जमानत याचिका खारिज कर दी। अदालत ने माना कि उनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत प्रथम दृष्टया मामला बनता है। हालांकि, न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और एन वी अंजारी की पीठ ने इसी मामले में कार्यकर्ता गुलफिशा फातिमा, मीरान हैदर, शिफा उर रहमान, मोहम्मद सलीम खान और शादाब अहमद को जमानत दे दी। ये भी पढ़ें:Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया न्यायाधीश की बर्खास्तगी का फैसला, हाईकोर्ट को दी ये सलाह क्या बोली भाजपा मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर "सत्यमेव जयते (सत्य की ही जीत होती है)" लिखा। उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार कर दिया है, जिससे साबित होता है कि प्रथम दृष्टया आरोप सही हैं।" पूनावाला ने कहा कि "कांग्रेस को अफजल से लेकर उमर और शरजील तक टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।" ये भी पढ़ें:2020 Delhi Riots:BJP बोली- कांग्रेस माफी मांगे, आरोपियों के परिजनों की भी प्रतिक्रिया; जानिए किसने क्या कहा भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इस फैसले को राहुल गांधी और कांग्रेस के तंत्र के मुंह पर करारा तमाचा बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने "टुकड़े-टुकड़े गैंग के पोस्टर बॉय उमर खालिद और शरजील इमाम को निर्दोष बताकर पेश किया"। उन्होंने कहा कि जनमत और कानून दोनों अदालतों में गांधी के "शहरी नक्सली" हार गए हैं। भंडारी ने कहा, "क्या कांग्रेस भारत के दुश्मन टुकड़े-टुकड़े ताकतों को पीड़ितों के रूप में पेश करने के लिए देश से माफी मांगेगी" अन्य वीडियो-
#IndiaNews #National #DelhiRiots2020 #UmarKhalidBailPlea #SharjeelImamCase #SupremeCourtVerdict #UapaCharges #BjpVsCongress #TukdeTukdeGang #ShehzadPoonawallaStatement #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 13:09 IST
2020 Delhi Riots: BJP बोली- कांग्रेस माफी मांगे, आरोपियों के परिजनों की भी प्रतिक्रिया; जानिए किसने क्या कहा? #IndiaNews #National #DelhiRiots2020 #UmarKhalidBailPlea #SharjeelImamCase #SupremeCourtVerdict #UapaCharges #BjpVsCongress #TukdeTukdeGang #ShehzadPoonawallaStatement #VaranasiLiveNews
