Meerut News: सुपर स्टार चैंपियन टीम 80 रन से जीती

मेरठ। विद्या नॉलेज पार्क के क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को विद्या क्रिकेट एकेडमी और सुपर स्टार चैंपियन टीमों के बीच मैच खेला गया। इसमें सुपर स्टार चैंपियन टीम ने 80 रनों से मैच जीता। सुपर स्टार चैंपियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 241 रन बनाएं। इसमें निखिल ने 55, अर्नव ने 42 रनों का योगदान दिया। वहीं, विद्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयुष ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विद्या क्रिकेट एकेडमी की टीम 25 ओवर में 161 रन ही बना सकी। वहीं, सुपर स्टार चैंपियन के देव चपराणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। संवाद

#Vidya #Cricket #Super #Star #Champion #Academy #Match #Team #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 17:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सुपर स्टार चैंपियन टीम 80 रन से जीती #Vidya #Cricket #Super #Star #Champion #Academy #Match #Team #VaranasiLiveNews