Aligarh Weather: 12 दिनों के बाद खिली धूप, ठिठुरन से मिली राहत, बाजारों और पार्कों में लौटी रौनक
करीब दो हफ्तों से हाड़ कंपाने वाली ठंड और घने कोहरे की चादर में लिपटे अलीगढ़ के लोगों के लिए 10 जनवरी की सुबह एक नई उम्मीद लेकर आई। 12 दिनों के लंबे इंतजार के बाद धूप निकलने पर लोगों को ठिठुरन से राहत मिली। 24 घंटे के अंदर न्यूनतम तापमान में 3.6 और अधिकतम में 6.2 डिग्री की वृद्धि हुई। यह राहत धूप खिलने और बर्फीली हवाओं की गति थमने के कारण मिली है। 11 जनवरी को भी सुबह से ही धूप खिली रही। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के भीतर तापमान में उछाल देखने को मिला है। शुक्रवार को जहां लोग बर्फीली हवाओं और ठिठुरन से बेहाल थे, वहीं शनिवार को धूप खिलते ही फिजा बदल गई। शुक्रवार के 15.8 डिग्री के मुकाबले शनिवार को यह 22 डिग्री तक जा पहुंचा। न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री से बढ़कर सात डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे रात की गलन में भी कमी आई। बाजारों और पार्कों में लौटी रौनक दिन भर खिली चटख धूप का असर शहर की सड़कों पर भी दिखाई दिया। पिछले कई दिनों से सन्नाटे में डूबे रहने वाले पार्क और सार्वजनिक स्थानों पर लोग धूप सेंकते नजर आए। छतों पर महिलाओं की चहल-पहल दिखी तो वहीं बाजारों में भी ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ। अभी राहत बरकरार, पर सावधानी भी जरूरी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के वैज्ञानिक प्रो. अतीक अहमद कहते हैं कि आने वाले कुछ दिनों तक राहत का यह सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि जनवरी का महीना अभी बाकी है। आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है।
#CityStates #Aligarh #AligarhWeather #AligarhKaMausam #AligarhTemperature #DhoopNikli #AligarhNews #SunshineInAligarh #Fog #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 11:08 IST
Aligarh Weather: 12 दिनों के बाद खिली धूप, ठिठुरन से मिली राहत, बाजारों और पार्कों में लौटी रौनक #CityStates #Aligarh #AligarhWeather #AligarhKaMausam #AligarhTemperature #DhoopNikli #AligarhNews #SunshineInAligarh #Fog #VaranasiLiveNews
