Border 2 Teaser: हिम्मत है तो आ.. ये खड़ा है हिंदुस्तान , सनी देओल की दमदार आवाज में बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज
एक बार फिर सिनेमाघरों में दिखेगी भारतीय सेना के शौर्य की कहानी। अब फैंस का इंतजार खत्म हुआ और सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर बॉर्डर 2 का टीजर आज रिलीज हो गया है। टीजर में एक्शन और इमोशन के साथ शौर्य की गाथा देखने को मिलती है। सनी देओल की दमदार आवाज से हुई शुरुआत टीजर की शुरुआत सनी देओल के वॉइस ओवर से होती है। जिसमें वो कहते हैं, तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे, आसमान से, जमीन से, समंदर से.. सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे। जो आंखों में आंखें डालकर सीना ठोककर कहेगा हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान। इसके बाद टीजर में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को दिखाया गया जाता है। इसके बाद शकरगढ़ सेक्टर में धमाका होता है और वहां वरुण धवन के किरदार को दिखाया जाता। फिर अगला धमाका श्रीनगर आईएएफ बेस पर होता है,जहां दिलजीत दोसांझ घायल अवस्था में दिखते हैं। फिर अगली झलक नॉर्थ अरेबियन सी की दिखती है, जहां अहान शेट्टी घायल नजर आते हैं। इसके बाद एंट्री होती है सनी देओल की, जो मिसाइल गन चलाते नजर आते हैं। 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी फिल्म अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित बॉर्डर 2 साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर का सेकेंड पार्ट है। जेपी दत्ता द्वारा निर्देशित बॉर्डर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी। सनी देओल पहले पार्ट का भी हिस्सा थे। वो बॉर्डर 2 का भी हिस्सा हैं। लेकिन उनके अलावा फिल्म की पूरी कास्ट नई है। गणतंत्र दिवस के करीब 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। संदेसे आते हैं को किया जाएगा रीक्रिएट बॉर्डर 2 में बॉर्डर फिल्म के लोकप्रिय गीत संदेसे आते हैं को भी रीक्रिएट किया जाएगा। फैंस को इस गाने का बेसब्री से इंतजार है। ऐसी चर्चाएं हैं कि इस बार संदेसे आते हैं को सोनू निगम के साथ अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा गाएंगे। जबकि गाने को कंपोज मिथुन कर रहे हैं। देखना ये है कि टीजर के बाद मेकर्स इस गाने को कब तक रिलीज करते हैं।
#Bollywood #National #Border2Teaser #Border2TeaserRelease #Border2 #Border2ReleaseDate #Border2TeaserOut #Border2TeaserReleaseToday #Border2Story #Border2Starcast #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 12:35 IST
Border 2 Teaser: हिम्मत है तो आ.. ये खड़ा है हिंदुस्तान , सनी देओल की दमदार आवाज में बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज #Bollywood #National #Border2Teaser #Border2TeaserRelease #Border2 #Border2ReleaseDate #Border2TeaserOut #Border2TeaserReleaseToday #Border2Story #Border2Starcast #VaranasiLiveNews
