Meerut News: सुनील भराला ने प्रधानमंत्री और राज्यपाल का जताया आभार

मां वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में अल्पसंख्यक छात्रों का प्रवेश निरस्त करने का मामलासंवाद न्यूज एजेंसीमोदीपुरम। श्रम कल्याण बोर्ड परिषद के पूर्व अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा को मां वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के प्रवेश निरस्त करने पर आभार जताया। सुनील भराला ने बताया कि राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा संचालित मेडिकल कोर्स एमबीबीएस का निरस्तीकरण परिषद के निरंतर संघर्ष, संगठनात्मक एकजुटता का परिणाम है। इस पूरे विषय को राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक सुनील भराला ने प्रमुखता से उठाया था। जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय परशुराम परिषद के प्रदेश अध्यक्ष व प्रवक्ता जीवनंद शर्मा ने धरना-प्रदर्शन कर इस विषय को जन-जन तक पहुंचाया। सुनील भराला ने कहा कि यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि जब संगठन ईमानदारी और एकजुटता के साथ जनहित का मुद्दा उठाता है, तो परिणाम अवश्य सामने आता है।

#SunilBharalaExpressedHisGratitudeToThePrimeMinisterAndTheGovernor #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 18:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सुनील भराला ने प्रधानमंत्री और राज्यपाल का जताया आभार #SunilBharalaExpressedHisGratitudeToThePrimeMinisterAndTheGovernor #VaranasiLiveNews