Varanasi Weather: उत्तरायण से पांच दिन पहले ही खूब चमके सूर्य, 11.2 डिग्री चढ़ा पारा; वाराणसी में धूप से राहत
UP Weather News:सूर्य के उत्तरायण से पांच दिन पहले ही धूप के तेवर दिखने लगे हैं। अधिकतम पारा दो दिन में 11.2 डिग्री तक ऊपर चढ़ गया। शनिवार को तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री ज्यादा, 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह 9 बजे से ही कड़ी धूप निकल गई, जबकि 3-4 दिन पहले तक दोपहर दो बजे भी धूप कमजोर ही रही। हालांकि, काशी में रात के तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला। शनिवार की रात न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री कम, छह डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया। 14 जनवरी की रात सूर्य धरती के दक्षिणी गोलार्द्ध से उत्तरी गोलार्द्ध की ओर खिसकने लगेंगे। इसके बाद धूप का दायरा बढ़ने लगेगा। हालांकि, दो दिन बाद फिर से ठंड में कुछ बढ़ोतरी की संभावना है। धूप निकलने के चलते बड़ी संख्या में लोग घाटों और पार्कों में टहलने पहुंचे। मौसम सामान्य होने के कारण लोगों को काफी राहत मिली। बनारस को ठिठुरन से राहत मिल गई। बीते 10 से 15 दिनों तक काशी में प्रचंड ठंड ने लोगों को हैरान कर रखा था।
#CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 14:55 IST
Varanasi Weather: उत्तरायण से पांच दिन पहले ही खूब चमके सूर्य, 11.2 डिग्री चढ़ा पारा; वाराणसी में धूप से राहत #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
