सुल्तानपुर: छत से गिरकर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष की मौत, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
सुल्तानपुर शहर के मेजरगंज गली निवासी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिव कुमार अग्रहरि (85) सोमवार देर शाम अपने घर की छत से गिरकर घायल हो गए। परिजन उन्हें आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लेकर पहुंचे। वहां से चिकित्सक ने उनको ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। रास्ते में उनकी मौत हो गई। उनका शव घर पहुंचा तो परिवार में चीख पुकार मच गई।परिजनों ने बताया कि शिव कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज चल रहा था। शिव कुमार का नाम शहर के बड़े व्यापारियों में शुमार था। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह वर्ष 1992 में 10 माह के लिए नगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष बने थे।
#CityStates #Lucknow #Sultanpur #SultanpurNews #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:43 IST
सुल्तानपुर: छत से गिरकर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष की मौत, लंबे समय से चल रहे थे बीमार #CityStates #Lucknow #Sultanpur #SultanpurNews #UpNews #VaranasiLiveNews
