Shahjahanpur News: मानक से कम फॉर्म भरने पर होगी मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई
डीएमओ ने मान्यता प्राप्त मदरसों के प्रधानाचार्यों को दी चेतावनीसंवाद न्यूज एजेंसी शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त मदरसों के प्रधानाचार्य, मुंशी, मौलवी, आलिम-2026 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरवाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। डीएमओ रोहित कुमार ने उन्हें चेतावनी दी कि मानक से कम फॉर्म भरने पर मदरसे की मान्यता प्रत्याहरण की जाएगी। डीएमओ ने जिले के सभी आलिया स्तर के मान्यता व सहायता प्राप्त मदरसों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को बताया कि परिषद से संचालित परीक्षा मुंशी, मौलवी, आलिम के परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। इसकी अंतिम तिथि 19 दिसंबर है, लेकिन मदरसे के प्रधानाचार्य फाॅर्म भरवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। यह विभागीय आदेशों का उल्लंघन है। मान्यता प्राप्त मदरसों के प्रधानाचार्य ने मानक के अनुरूप परीक्षार्थियों के परीक्षा फॉर्म नहीं भरवाए तो ऐसे मदरसों के खिलाफ मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी।डीएमओ ने बताया कि सभी मान्यता प्राप्त मदरसे न्यूनतम 30-30 बच्चों के फाॅर्म अवश्य भरवाएं। अंतिम तिथि के बाद तारीख बढ़ना बहुत मुश्किल है। इसलिए 18 दिसंबर तक बैंक से चालान जमा कर 19 दिसंबर तक फाॅर्म अवश्य जमा कर दें।
#SubmittingAFormThatDoesNotMeetTheRequiredStandardsWillResultInTheWithdrawalOfAccreditation. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 17:44 IST
Shahjahanpur News: मानक से कम फॉर्म भरने पर होगी मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई #SubmittingAFormThatDoesNotMeetTheRequiredStandardsWillResultInTheWithdrawalOfAccreditation. #VaranasiLiveNews
