Rishikesh News: छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी से बचाव की दी जानकारी

ऋषिकेश। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज गंगा भोगपुर मल्ला में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी से बचाव के उपाय बताए। साथ ही नशीले पदार्थों के सेवन से दुष्प्रभाव, डिजिटल अरेस्ट, ह्यूमन ट्रैफिकिंग और लैंगिक अपराध के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों को पंपलेट भी वितरित किए गए। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने किसी भी तरह की गतिविधि होने या उनके या उनके परिजनों के साथ इस तरह की घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार, संजय सिंह, नागेंद्र भट्ट, अरविंद चौहान, लज्जावती रावत, शक्ति रावत, जिला पंचायत सदस्य उमरोली बचन बिष्ट, बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू गौड़ आदि मौजूद रहे। संवाद

#StudentsWereGivenInformationAboutProtectionFromCyberFraud. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh News: छात्र-छात्राओं को साइबर ठगी से बचाव की दी जानकारी #StudentsWereGivenInformationAboutProtectionFromCyberFraud. #VaranasiLiveNews