Meerut News: छात्रों ने ऐतिहासिक स्थल का किया भ्रमण
सरधना। मजीदिया पब्लिक स्कूल के बच्चों के लिए एक शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को दिल्ली भ्रमण के लिए ले जाया गया, जहाँ उन्होंने जामा मस्जिद, इंडिया गेट, लाल किला, राजघाट एवं चिड़ियाघर जैसी ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। बच्चों को इन ऐतिहासिक स्थलों के महत्व और इतिहास की जानकारी दी गई। भ्रमण में विद्यालय की शिक्षिकाएं भी बच्चों के साथ रहीं। बच्चों एवं शिक्षकों ने एक-दूसरे के साथ समय बिताकर इस भ्रमण को यादगार बनाया। मौलाना जफर कुरैशी सर ने बच्चों को विभिन्न स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी ने इस शैक्षिक पिकनिक का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक जफर कुरैशी, प्रधानाचार्या सोनिया गर्ग, रूपा चौधरी, अफशा खान सहित इकरा, सना, इफा एवं खुशनुमा उपस्थित रहीं।
#StudentsVisitedTheHistoricalSite #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 18:59 IST
Meerut News: छात्रों ने ऐतिहासिक स्थल का किया भ्रमण #StudentsVisitedTheHistoricalSite #VaranasiLiveNews
