Kullu News: विद्यार्थियों ने किया दिल्ली-ओडिशा का भ्रमण
नौ दिन के भ्रमण के दौरान जानी दो राज्यों की संस्कृतिसंवाद न्यूज एजेंसीहरिपुर (कुल्लू)। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू और जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय हरिपुर के 55 विद्यार्थियों ने दो राज्यों का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान नौ दिन तक विद्यार्थियों ने दो राज्यों दिल्ली और ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत को जाना और उसके बारे में विस्तार से जानकारी भी जुटाई। यह बात महाविद्यालय हरिपुर की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ज्योति बाला ने कही। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण मनाली से शुरू हुआ और ओडिसा तक 2,341 किलोमीटर की यात्रा की। भ्रमण में महाविद्यालय हरिपुर के 30 और कुल्लू के 25 विद्यार्थी शामिल रहे।उन्होंने कहा कि दिल्ली में विद्यार्थियों ने श्री खाटू श्याम मंदिर, लाल किला, हुमायूं का मकबरा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को समर्पित स्मारक राजघाट और अक्षरधाम मंदिर का भ्रमण किया।ओडिशा में विद्यार्थियों ने श्री जगन्नाथ, गोल्डन बीच, चिलिका झील, कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा बीच की खूबसूरती का आनंद लिया। इसके अलावा उदयगिरी और खंडगिरी गुफाएं देखीं। इन गुफाओं का निर्माण लगभग पहली और दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व में महामेघवाहन वंश के राजा खारवेल के आदेश पर किया गया था। यह स्थान जैन भिक्षुओं की साधना और ध्यान के लिए समर्पित स्थान है। वहीं, विद्यार्थियों को नंदन कानन चिड़ियाघर भी दिखाया गया। कहा कि नौ दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन शारीरिक शिक्षा और वाणिज्य विभाग हरिपुर और वाणिज्य विभाग कुल्लू ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु, प्रो. मोनिका व प्रो. पूजा आदि उपस्थित रहीं।
#StudentsVisitedDelhi-Odisha #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 16:45 IST
Kullu News: विद्यार्थियों ने किया दिल्ली-ओडिशा का भ्रमण #StudentsVisitedDelhi-Odisha #VaranasiLiveNews
