Uttarkashi News: बड़कोट और नौगांव में छात्र-छात्राओं ने निकाली स्वच्छता रैली

बड़कोट। डॉ. पदमचंद विमल कवंर गांधी सरस्वती शिशु मंदिर खरसाली के छात्र-छात्राओं ने पौराणिक व ऐतिहासिक स्थल लाखामंडल का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बड़कोट और नौगांव बाजार में स्वच्छता रैली निकालकर लोगों से नगर को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। स्कूल के व्यवस्थापक प्यारेलाल उनियाल ने बताया कि मां यमुना के शीतकालीन गद्दी स्थल सीमांत गांव खरसाली में डॉ. पदमचंद विलम कवंर गांधी सरस्वती शिशु मंदिर संचालित है। विद्यालय में लगभग डेढ़ सौ नौनिहालों को पौराणिक व ऐतिहासिक स्थल लाखामंडल तक शैक्षणिक भ्रमण करवाया। यहां उन्होंने लाखामंडल के बारे में जानकारी। वहीं उन्होंने वापसी में पालिका परिषद बड़कोट और नगर पंचायत नौगांव में स्वच्छता अभियान के तहत जनजागरूकता रैली निकलने के साथ बड़े-बड़े थैलों में कचरा एकत्र किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य विनोद राणा, प्रताप तोमर, सरवीर चौहान, प्रवेश कंडवाल, नीरज तोमर, रेखा उनियाल, कोमल तोमर, दिनेश चंद्र, दिनेश राणा आदि मौजूद थे। संवाद

#StudentsTookOutACleanlinessRallyInBarkotAndNaugaon #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 12, 2025, 19:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: बड़कोट और नौगांव में छात्र-छात्राओं ने निकाली स्वच्छता रैली #StudentsTookOutACleanlinessRallyInBarkotAndNaugaon #VaranasiLiveNews