Panipat News: शिविर में विद्यार्थियों ने बिखेरी हरियाणवी संस्कृति की झलक
पानीपत। शिक्षा विभाग द्वारा असंध रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्कूल में वीरवार को राष्ट्र स्तरीय एनएसएस शिविर की शुरूआत की गई। मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा व एईईओ कर्ण सिंह रहे। छह दिवसीय शिविर में देश के 11 राज्यों से विद्यार्थी हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में राजकीय विद्यालय मतलौडा की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही गुरु गोबिंद सिंह स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने बताया कि जिस विद्यार्थी ने स्कूली दिनों में मेहनत करनी शुरू कर दी, वह विद्यार्थी कभी भी असफल नहीं होगा। एक अच्छा स्वयंसेवक सदैव राष्ट्र हित के लिए कार्य करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। एईईओ कर्ण सिंह ने बताया कि एक अच्छा स्वयंसेवक अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के हित के लिए जीता है। जिससे राष्ट्र का भला हो सके। विद्यार्थी जीवन में नैतिक मूल्यों का विकास करना अध्यापक की जिम्मेदारी होती है। जिसके लिए अध्यापक को हर विद्यार्थी को बेहतर बनने के लिए जानकारी देनी चाहिए। कार्यक्रम की देखरेख जिला को-ऑर्डिनेटर सुनील कुमार व मंच संचालन नेहा शर्मा और विपिन कुंडू ने किया। इस मौके पर स्कूल निदेशक मनोज धमीजा, हसला जिला प्रधान अजेंद्र कुंडू, प्रदीप मलिक, सुरेंद्र राठी, रणदीप मान, पवन गौतम, संदीप गाल्याण, दिनेश कुमार और सोनिया हुड्डा मौजूद रही।
#StudentsSpreadGlimpseOfHaryanviCultureInTheCamp #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 02:41 IST
Panipat News: शिविर में विद्यार्थियों ने बिखेरी हरियाणवी संस्कृति की झलक #StudentsSpreadGlimpseOfHaryanviCultureInTheCamp #VaranasiLiveNews
