Baghpat News: ओलंपियाड परीक्षा में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

- अमर उजाला की विज्ञान की नेशनल ओलंपियाड की परीक्षा में शामिल हुए कक्षा तीन से 10वीं तक के विद्यार्थीफोटो-तीनसंवाद न्यूज एजेंसीबागपत। जिले के दो परीक्षा केंद्रों पर बुधवार को अमर उजाला की विज्ञान की नेशनल ओलंपियाड परीक्षा कराई गई। कक्षा तीन से 10वीं तक के 95 विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाई।अमर उजाला की ओर से छात्र-छात्राओं का ज्ञान परखने के लिए नेशनल ओलंपियाड परीक्षा कराई गई। परीक्षा के लिए जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए। जय पार्वती पब्लिक स्कूल रमाला में 58 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। कोऑर्डिनेटर जावेद व प्रधानाचार्य दीपा चौधरी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्व संपन्न हुई। जेपी पब्लिक स्कूल बड़ौत की कोऑर्डिनेटर दीपा चौहान ने बताया कि 49 विद्यार्थियों में से 37 ने परीक्षा दी और 12 अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा जनपद स्तर की है और इसमें सफल होने वाले छात्र-छात्राएं राज्य स्तर की परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा के लिए एक घंटे का समय निर्धारित है और समस्या होने पर परीक्षार्थी टोल फ्री नंबर 1800-121-1166 पर सपंर्क कर सकते हैं।

#StudentsShowcasedTheirTalentInTheOlympiadExam. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 16:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: ओलंपियाड परीक्षा में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा #StudentsShowcasedTheirTalentInTheOlympiadExam. #VaranasiLiveNews