IIT: आईआईटी दिल्ली में हुआ डिजाइन फॉर भारत यूथ इनोवेशन का आयोजन; चैलेंज में छात्रों ने पेश किए मॉडल-प्रोटोटाइप
IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली में भारत यूथ इनोवेशन चैलेंज में छात्रों ने अपने काम को मॉडल व प्रोटोटाइप के रूप में दिखाया। दरअसल आईआईटी दिल्ली में एक राष्ट्रीय चैलेंज के अंतर्गत डिजाइन फॉर भारत यूथ इनोवेशन चैलेंज 2026 प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस डिजाइन प्रदर्शनी के लिए 50 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी, इनमें से 19 टीमों का चयन किया गया। इन टीमों ने पोस्टर, मॉडल और प्रोटो टाइप्स के माध्यम से अपने कार्य का प्रदर्शन किया। आईआईटी दिल्ली डिजाइन फॉर भारत प्रतियोगिता के लिए दिल्ली राज्य का नोडल संस्थान रहा। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के तहत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा डिजाइन फॉर भारत की शुरुआत एक राष्ट्रीय डिजाइन चैलेंज के रूप में की गई। जिससे कि युवाओं को रचनात्मकता और नवाचार के माध्यम से भारत के भविष्य को आकार देने के लिए प्रेरित किया जा सके। प्रतियोगिता में 18 से 29 वर्ष के युवाओं ने हिस्सा लिया। इसमें उन्हें भारत की वास्तविकताओं पर आधारित समाधान डिजाइन करने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसका मकसद टीम वर्क, एवं आलोचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हुए नवाचारों को बढ़ावा देना रहा। इस प्रदर्शनी में डिजाइन क्षेत्र में कार्यरत संकाय सदस्यों और डिजाइनर से बनी जूरी ने निर्धारित मानकों के आधार पर 19 प्रविष्टियों का मूल्यांकन किया और निम्नलिखित तीन श्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन किया। इन्हें राष्ट्रीय स्तर के अगले चरण के लिए चुना गया है।
#Education #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 10:42 IST
IIT: आईआईटी दिल्ली में हुआ डिजाइन फॉर भारत यूथ इनोवेशन का आयोजन; चैलेंज में छात्रों ने पेश किए मॉडल-प्रोटोटाइप #Education #National #VaranasiLiveNews
