Uttarkashi News: जीआईसी की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
उत्तरकाशी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विकास भवन में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सांस्कृतिक दल जन आस्था कला मंच व जीआईसी मातली की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। रविवार को विकास भवन में आयोजित बहुउद्देशीय विधि साक्षरता शिविर का शुभारंभ जिला विधि सेवा प्राधिकरण एवं जिला जज गुरुबख्श सिंह और डीएम प्रशांत आर्य ने किया। डीएम गौरा देवी स्वयं सहायता समूह न्याय पंचायत गाजणा को 15 लाख, प्रगति स्वयं सहायता समूह न्याय पंचायत नाकुरी को 10 लाख और देवभूमि धनेश्वर स्वयं सहायता समूह न्याय पंचायत पीपली को 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। वहीं, मां चंदोमती स्वयं सहायता समूह, कोटियाल गांव को छह लाख का चेक वितरित किया गया। कृषक पुरस्कार योजना के तहत कमल सिंह, अमीन नेगी, पंकज गैरोला, जगदीश और इलम सिंह कैंतुरा को 10-10 लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए। संवाद
#StudentsOfGICPresentedCulturalPrograms. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:34 IST
Uttarkashi News: जीआईसी की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति #StudentsOfGICPresentedCulturalPrograms. #VaranasiLiveNews
