Baghpat News: विद्यार्थी गणतंत्र दिवस पर बैंड के साथ करेंगे मार्च

जिले के चार परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी करेंगे प्रतिभाग, शासन ने बैंड और ड्रेस खरीदने के लिए दिया बजटकार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, शिक्षक कराएंगे तैयारीसंवाद न्यूज एजेंसीबागपत। जिले के परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं इस बार 26 जनवरी को बैंड के परिधान पहनकर मार्च करते नजर आएंगे। इसके लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है और 15 जनवरी तक स्कूलाें को बैंड व ड्रेस की खरीदारी करनी होगी, ताकि विद्यार्थी तैयारी कर सकें। जिले के चयनित चार परिषदीय विद्यालयों में मार्चिंग बैंड की सुविधा विकसित की जा रही है। इसके लिए बैंड से संबंधित वाद्य यंत्र, परिधान और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद प्रशिक्षकों की मदद से बच्चों को मार्चिंग और बैंड बजाने का अभ्यास कराया जाएगा ताकि वे 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों में अनुशासित और आकर्षक प्रस्तुति दे सकें। बीएसए गीता चौधरी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति की भावना को मजबूत करना, अनुशासन की आदत विकसित करना और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इससे बच्चों के आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी और उन्हें मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। स्कूलों के चयन में उन विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक हो। शिक्षक उपलब्ध हों और जो बच्चों को नियमित अभ्यास करा सकें। विद्यालयों का चयन करने के बाद बजट जारी कर दिया गया है और जल्द ही सामान की खरीदारी कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। --इनका किया गया चयन बिलौचपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय, बागपत कंपोजिट विद्यालय, निवाड़ा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय व कन्या प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट बागपत का चयन किया गया है। इनमें प्रत्येक विद्यालय 68 हजार रुपये के हिसाब से दो लाख 72 हजार रुपये भेजे गए हैं और जल्द ही सामान की खरीदारी करने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा।

#Band #Schools #School #Children #Selection #District #Council #Budget #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 17:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat News: विद्यार्थी गणतंत्र दिवस पर बैंड के साथ करेंगे मार्च #Band #Schools #School #Children #Selection #District #Council #Budget #VaranasiLiveNews