छात्रों ने राष्ट्रपति से मिलकर रक्षाबंधन मनाया

मवाना। दिल्ली ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर उनके साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। विद्यालय का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति भवन पहुंचा। कक्षा छह के वर्तिका और वीर कौशिक और कक्षा नौ के नवाज सैफी और प्रेरणा जैनर, विद्यालय के चेयरमैन डॉ. करुणेश भारद्वाज और काउंसलर मनस्वी भारद्वाज के साथ राष्ट्रपति के समक्ष रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार मनाने के लिए उपस्थित रहे। उप प्रधानाचार्य उषा शर्मा, समन्वयक उपासना, अतुल, प्राची, अलकनंदा, प्रज्ञा, भवानी एवं अनुराधा ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्राचार्य पूर्णेंदु झा और उप प्रधानाचार्य ऊषा शर्मा ने इस उपलब्धि पर प्रतिनिधिमंडल को हार्दिक बधाई दी।

#StudentsMetThePresidentAndCelebratedRakshabandhan #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 18:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




छात्रों ने राष्ट्रपति से मिलकर रक्षाबंधन मनाया #StudentsMetThePresidentAndCelebratedRakshabandhan #VaranasiLiveNews