Kullu News: विद्यार्थियों ने सीखीं विज्ञान और गणित की बारीकियां
देवसदन और बहुउद्देश्यीय भवन में चल रहा प्रशिक्षणप्रदेश के 200 विद्यार्थी ले रहे नीट-जेईई की कोचिंगसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। प्रदेश के 11 जिलाें के 200 विद्यार्थियों को नीट और जेईई की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है। जिला मुख्यालय कुल्लू में समग्र शिक्षा की ओर से विंटर बूट शिविर शुरू किया गया है। शिविर के दूसरे दिन 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को विज्ञान और गणित विषय की बारीकियां विशेषज्ञों ने सिखाईं। हालांकि, शिविर प्रदेश सरकार समग्र शिक्षा और अवंति फेलो के संयुक्त प्रयासों के चलाया जा रहा है। इसमें प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के उन विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग दी जा रही है, जिन्हें स्वास्थ्य या फिर इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बनाना है। इन विद्यार्थियों का चयन अवंति फेलो की ओर से हाल ही में करवाई गई परीक्षा के आधार पर किया गया है। इनमें टॉप 100 विद्यार्थी जेईई और 100 नीट के लिए चयनित हैं। इन सभी चयनित विद्यार्थियों को दो अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित देवसदन में नीट की काेचिंग दी जा रही है। देवसदन में नीट में विशेषज्ञ जय ने एटोमिक स्ट्रक्चर, विनीत ने यूनिट एंड डाईमेंशन एंड मैथमेटिकल टूल्स, बायोलॉजी में आस्था और तान्या ने उत्सर्जी उत्पाद और उनके निष्कासन पर प्रशिक्षण दिया। वहीं, बहुउद्देश्यीय भवन में जेईई की कोचिंग दी जा रही है। विशेषज्ञ बिलाल अहमद ने गणित में क्रम और शृंख्ला की जानकारी विद्यार्थियों को दी। अवंति फेलो की समन्वयक ट्विंकल संधू ने कहा कि 12 जनवरी तक प्रदेश के विद्यार्थियों को नीट और जेईई प्रतियोगी परीक्षा के लिए निपुण बनाया जाएगा।
#StudentsLearnedTheIntricaciesOfScienceandMathematics #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 18:40 IST
Kullu News: विद्यार्थियों ने सीखीं विज्ञान और गणित की बारीकियां #StudentsLearnedTheIntricaciesOfScienceandMathematics #VaranasiLiveNews
