Pollution: कक्षा 9 और 11 तक के छात्रों की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में, प्रदूषण बढ़ने के बाद शिक्षा निदेशालय का आदेश

दिल्ली की हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंचने के बाद सरकार ने स्कूलों को लेकर अहम फैसला लिया है। ग्रैप स्टेज-4 लागू होने के बीच कक्षा 9 और 11 तक के छात्रों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड में कराई जाएगी। यानी जहां संभव होगा, वहां बच्चे स्कूल आकर पढ़ सकेंगे और साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी खुला रहेगा। शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 9 और 11 तक के छात्रों के लिए नई व्यवस्था का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक दिल्ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में इन कक्षाओं की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में कराई जाएगी। निदेशालय ने साफ किया है कि यह फैसला वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग यानी सीएक्यूएम के शनिवार के आदेश के बाद लिया गया है। सीएक्यूएम ने दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 से ऊपर जाने और स्थिति को गंभीर से भी ज्यादा मानते हुए ग्रैप स्टेज-4 के तहत सभी सख्त उपाय लागू करने का निर्देश दिया है। कक्षा 9 और 11 तक के छात्रों के लिए स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह बंद नहीं होगी। जहां संभव होगा, वहां स्कूल भौतिक रूप से कक्षाएं चलाएंगे, लेकिन साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा। सबसे अहम बात यह है कि ऑनलाइन मोड को अपनाने या न अपनाने का फैसला पूरी तरह छात्रों और उनके अभिभावकों पर छोड़ा गया है। शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे इस व्यवस्था को तुरंत प्रभाव से लागू करें और अगली सूचना तक इसे जारी रखें। इसके साथ ही स्कूलों को यह भी कहा गया है कि वे इस फैसले की जानकारी तुरंत अभिभावकों और छात्रों तक पहुंचाएं, ताकि किसी तरह का भ्रम न रहे।

#CityStates #DelhiNcr #DelhiAirPollution #DelhiSchoolNews #DelhiNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 21:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pollution: कक्षा 9 और 11 तक के छात्रों की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में, प्रदूषण बढ़ने के बाद शिक्षा निदेशालय का आदेश #CityStates #DelhiNcr #DelhiAirPollution #DelhiSchoolNews #DelhiNewsToday #VaranasiLiveNews