Chandigarh News: जीएनडीयू में विद्यार्थियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलीं डिग्रियां, चेहरों पर झलकी खुशी

-जीएनडीयू में 74 अंडरग्रेजुएट, 102 पोस्टग्रेजुएट, 270 पीएचडी उपाधियां व सात को मेमोरियल मेडल---संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर।श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) की 50वीं गोल्डन जुबली कॉन्वोकेशन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान कीं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे ज्ञान का उपयोग सामाजिक उत्थान और राष्ट्र निर्माण में करें। कॉन्वोकेशन में राष्ट्रपति के हाथों डिग्रियां और मेडल प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरों पर विशेष उत्साह और गर्व दिखाई दिया। इस अवसर पर 74 अंडरग्रेजुएट, 102 पोस्टग्रेजुएट, 270 पीएचडी उपाधियां और सात मेमोरियल मेडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉ. कर्मजीत सिंह, पंजाब के राज्यपाल एवं यूनिवर्सिटी के चांसलर गुलाब चंद कटारिया और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी मौजूद रहे। राज्यसभा सदस्य डॉ. विक्रमजीत सिंह साहनी और अलर्ट एंटरप्राइजेज, कैलिफोर्निया (अमेरिका) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जसवीर गिल को ऑनरेरी कॉजा डिग्री से सम्मानित किया गया।छात्राओं की उपलब्धि पर विशेष जोरराज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि इस कॉन्वोकेशन में सम्मानित होने वालों में 91 प्रतिशत से अधिक छात्राएं हैं। देश की महिला राष्ट्रपति के हाथों से छात्राओं को सम्मान मिलना गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि बेटियों की उपलब्धियां संकेत देती हैं कि देश तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है।

#StudentsAtGNDUReceivedTheirDegreesFromThePresident #TheirFacesBeamingWithJoy. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 17:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: जीएनडीयू में विद्यार्थियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलीं डिग्रियां, चेहरों पर झलकी खुशी #StudentsAtGNDUReceivedTheirDegreesFromThePresident #TheirFacesBeamingWithJoy. #VaranasiLiveNews