Prayagraj : हनीट्रैप में फंसे छात्र ने रुपयों के लिए रचा अपहरण का ड्रामा, पुलिस ने किया खुलासा

शिवकुटी में हनीट्रैप के शिकार प्रतियाेगी छात्र अभिषेक तिवारी ने रुपयों के लिए खुद के ही अपहरण का ड्रामा रच डाला। परिजनों व पुलिस को झूठी सूचना देकर सनसनी फैला दी। एसओजी व शिवकुटी पुलिस ने उसे शुक्रवार को प्रतापगढ़ से बरामद किया तो हकीकत सामने आई। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। अभिषेक मूल रूप से मनवा रतनपुर पोस्ट जलालपुर सहरा, आंबेडकर नगर का रहने वाला है। वह गोविंदपुर हनुमान मंदिर के पास किराये के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। पिता आंबेडकर नगर में ही एमआर हैं। छात्र ने 19 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे के करीब शिवकुटी पुलिस व अपने परिजनों को फोन किया। बताया कि तीन लोगों ने उसे अगवा कर लिया है। काले रंग की डिजायर कार में भरकर ले गए और सुनसान स्थान पर रखा है। साथ ही दो लाख फिरौती की भी मांग कर रहे हैं। इस सूचना पर सनसनी फैल गई। मुकदमा दर्ज कर शिवकुटी पुलिस के साथ ही एसओजी को भी लगाया गया।एसओजी प्रभारी राजेश उपाध्याय ने नंबर सर्विलांस पर लगाया गया तो छात्र की लोकेशन प्रतापगढ़ के भगवाचुंगी में मिली। जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे बरामद कर लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

#CityStates #Prayagraj #HoneyTrapping #HoneyTrapCase #PrayagrajPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 21:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : हनीट्रैप में फंसे छात्र ने रुपयों के लिए रचा अपहरण का ड्रामा, पुलिस ने किया खुलासा #CityStates #Prayagraj #HoneyTrapping #HoneyTrapCase #PrayagrajPolice #VaranasiLiveNews