जगदलपुर: JEE परीक्षा में खराब प्रदर्शन से हताश छात्र गायब, परिजनों को छोड़ा सुसाइड नोट, नदी किनारे मिली स्कूटी

जेईई की परीक्षा देने के लिए रायगढ़ से जगदलपुर आया एक 17 वर्षीय छात्र परीक्षा के नतीजों से निराश होकर लापता हो गया है। छात्र ने अपने पिता और मामा को व्हाट्सएप पर सुसाइड करने की बात लिखकर एक मैसेज भेजा है। उसकी स्कूटी नया पुल के पास नदी किनारे मिली है, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है। परीक्षा में असफलता और गुमशुदगी अंश श्रीवास्तव, रायगढ़ का रहने वाला 17 वर्षीय छात्र, 15 दिन पहले जेईई की परीक्षा देने के लिए जगदलपुर आया था। परीक्षा उसके उम्मीदों के अनुसार नहीं गई, जिससे वह काफी हताश हो गया। गुरुवार की सुबह 8 बजे वह अपनी स्कूटी लेकर घर से निकल गया और तब से उसका फोन लगातार बंद आ रहा है। पिता-मामा को भेजा सुसाइड मैसेज परिजनों के अनुसार, अंश ने अपने पिता और मामा को व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात लिखी। मैसेज मिलने के बाद परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद मिला। जब उन्होंने नया पुल के पास उसकी स्कूटी देखी, तो उन्हें आशंका हुई कि कहीं उसने नदी में छलांग न लगा दी हो। पुलिस और एसडीआरएफ की तलाश जारी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर छात्र की तलाश शुरू कर दी। नया पुल के आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि, अभी तक अंश के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं। यह घटना छात्रों पर परीक्षा के दबाव और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर परिणामों को उजागर करती है।

#CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 12:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जगदलपुर: JEE परीक्षा में खराब प्रदर्शन से हताश छात्र गायब, परिजनों को छोड़ा सुसाइड नोट, नदी किनारे मिली स्कूटी #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurNews #JagdalpurTodayNews #JagdalpurNewsToday #VaranasiLiveNews