चौथी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत: बंद पड़े मॉल में रील बनाते समय हादसा, शीट टूटने से 50 फीट नीचे लॉबी में गिरा

मॉडल टाउन इलाके में बंद पड़े मॉल में दोस्तों के साथ रील बनाते समय चौथी मंजिल की छत से गिरकर ग्यारहवीं के छात्र की मौत हो गई। शिनाख्त16 साल के कबीन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि सभी लड़के ऊपर की मंजिल पर लगे फाइबर शीट पर चढ़कर रील बना रहे थे, तभी अचानक शीट के टूटने से छात्र 50 फीट नीचे मॉल के लॉबी में गिर गया। घटना के बाद उसके दोस्त मौके से भाग गए। बच्चे के गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान किशोर को पास के निजी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिवार वालों ने दोस्तों पर धक्का देने का आरोप लगाया है। पुलिस सभी पहलू पर मामले की छानबीन कर रही है। 16 साल का कबिन कुमार अपने पिता राहुल कुमार, मां और बहन के साथ गुजरांवाला टाउन-II में रहते थे। वह अशोक विहार स्थित प्रूडेंस स्कूल की ग्यारहवीं कक्षा के छात्र थे। उसके पिता का बर्तन बनाने की फैक्टरी है। कबिन कुमार 28 दिसंबर की शाम अपने तीन दोस्तों आर्यमन, कबीर और यश त्यागी के साथ गुजरांवाला टाउन स्थित इन्विटेशन मॉल में घूमने आया था।

#CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #DelhiTodayNews #DelhiPolice #DelhiStudentDies #FourthFloor #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 06:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चौथी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत: बंद पड़े मॉल में रील बनाते समय हादसा, शीट टूटने से 50 फीट नीचे लॉबी में गिरा #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiNews #DelhiTodayNews #DelhiPolice #DelhiStudentDies #FourthFloor #VaranasiLiveNews