Bareilly News: शराब के लिए रुपये न देने पर छात्र पर जानलेवा हमला

शाही। शराब के लिए 500 रुपये न देने पर कुछ लोगों ने छात्र पर फरसा से जानलेवा हमला कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के पंथरा गांव के रहने वाले भगवान दास ने बताया कि उनका पुत्र गौरव बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है। शुक्रवार की शाम दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी से घर आ रहा था। गांव के ही अर्जुन उर्फ छोटू, राजवीर और अरविंद गांव के मोड़ पर नहर के पास बैठकर शराब पी रहे थे। अरविंद ने तमंचा दिखाते हुए पुत्र की बाइक को रोक लिया और पुत्र से शराब के लिए 500 रुपये मांगे। वह इससे मना करते हुए किसी तरह घर आ गया। उसके बाद तीनों आरोपियों ने आकर उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। गौरव को घर से पकड़कर खींचते हुए गाली देते हुए हमला कर दिया। उसके बाद भाग गए। मारपीट करके आरोपियों ने डायल 112 पुलिस को भी बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस को अर्जुन के पास से तमंचा मिला। पुलिस तमंचा सहित अर्जुन को थाने ले आई। मौके से राजवीर और अरविंद भाग गए। बताया जाता है कि तीनों आरोपियों से दो माह पहले भी सावन मेला को लेकर झगड़ा हुआ था उसे समय भी तीनों ने अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। घायल गौरव को पुलिस ने सीएचसी फतेहगंज पश्चिमी भेजा, जहां उसके सिर में 18 टांके आए हैं। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। संवाद

#StudentAttackedForRefusingToPayForAlcohol #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: शराब के लिए रुपये न देने पर छात्र पर जानलेवा हमला #StudentAttackedForRefusingToPayForAlcohol #VaranasiLiveNews