Shahjahanpur News: धर्मस्थल पर एक वर्ष पूर्व कराया गया निर्माण गिरवाया, दोनों पक्षों की सहमित से हुई कार्रवाई

शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के गांव मरेना में एक धर्मस्थल पर एक वर्ष पूर्व कराए गए निर्माण को दोनों समुदायों की सहमति से पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी से ढहा दिया गया। इस दौरान किसी बाहर व्यक्ति को गांव में नहीं जाने दिया गया। गांव मरेना में एक धर्मस्थल पर एक वर्ष पूर्व दीवारें उठाकर लिंटर डाल दिया गया था। लिंटर के बीच में गुंबद जैसी जगह भी छोड़ी गई थी। गांव के लोगों के एतराज पर पुलिस-प्रशासन ने काम रुकवा दिया था। एक साल से धर्मस्थल के लिंटर की शटरिंग आदि लगी हुई थी। कुछ दिन पूर्व किसी ने धर्मस्थल पर निर्माण की कोशिश का आरोप लगाते हुए अधिकारियों को सूचना दी थी, लेकिन जांच में मामला झूठा पाया गया था। मुआयने के दौरान गांव के दोनों समुदायों के लोगों ने नया निर्माण हटवा देने पर लिखित सहमति जताई थी। गांव के रास्तों पर तैनात रहे पुलिसकर्मी रविवार सुबह एसपी ग्रामीण भंवरे दीक्षा अरुण, एसडीएम चित्रा निर्वाल, सीओ प्रवीण मलिक, तहसीलदार पंकज कुमार के नेतृत्व में पुवायां, खुटार, बंडा और सिंधौंली की पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी से लिंटर, दीवार आदि गिरवा दीं। इस दौरान गांव के अंदर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया था। किसी बाहरी व्यक्ति को गांव में नहीं जाने दिया गया। एसडीएम ने बताया कि निर्माण दोनों पक्षों की सहमति से हटाया गया है। अब कोई विवाद नहीं है। गांव में शांति है।

#CityStates #Shahjahanpur #Structure #ReligiousSite #Police #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 14:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: धर्मस्थल पर एक वर्ष पूर्व कराया गया निर्माण गिरवाया, दोनों पक्षों की सहमित से हुई कार्रवाई #CityStates #Shahjahanpur #Structure #ReligiousSite #Police #VaranasiLiveNews