Delhi NCR News: प्रदूषण घटाने को बढ़ी सख्ती, 24 घंटे में 11,776 वाहनों के चालान
-पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 12,164 मीट्रिक टन कचरा उठाया- 2,068 किलोमीटर सड़कों की मशीनों से की गई सफाईअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सरकार की सख्ती बढ़ गई है। प्रशासन ने 24 घंटों में प्रदूषण फैलाने और नियमों का उल्लंघन करने वाले 11,776 वाहनों के चालान काटे। शहर में सामूहिक अभियान चला। इसमें वाहनों की जांच, धूल नियंत्रण, कचरा प्रबंधन और नियमों का सख्ती से पालन कराने की निगरानी हो रही है। पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इसके कारण इस साल अभी वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले साल की तुलना में बेहतर है। उन्होंने बताया कि शहर में 24 घंटे में 12,164.88 मीट्रिक टन कचरा उठा। 2,068.81 किलोमीटर सड़कों की मशीनों से सफाई हुई। धूल को दबाने के लिए 1,830 किलोमीटर सड़कों पर पानी का छिड़काव हुआ, जबकि 5,528 किलोमीटर क्षेत्र में एंटी-स्मॉग गन का उपयोग किया गया। निर्माण स्थलों पर धूल उड़ने से रोकने के लिए 160 एंटी-स्मॉग गन तैनात हैं।30,000 मीट्रिक टन कचरे का किया निपटानमंत्री ने कहा कि पिछले 24 घंटों में औसतन 30,000 मीट्रिक टन से अधिक पुराने कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान हुआ। वहीं, जनता से जुड़ी शिकायतों पर तेज कार्रवाई की गई। 311, ग्रीन दिल्ली ऐप, समीर और सोशल मीडिया से मिली 57 शिकायतों का समाधान किया गया। बिना तय मार्गों पर चल रहे 542 ट्रकों को रोका गया और शहर से बाहर लौटाया गया। इसके अलावा, ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए दिल्ली के 34 प्रमुख जाम वाले स्थानों पर विशेष इंतजाम रहे, जिससे यातायात सरल रहा।
#StrictnessIncreasedToReducePollution #11 #776VehiclesChallanedIn24Hours #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 20:26 IST
Delhi NCR News: प्रदूषण घटाने को बढ़ी सख्ती, 24 घंटे में 11,776 वाहनों के चालान #StrictnessIncreasedToReducePollution #11 #776VehiclesChallanedIn24Hours #VaranasiLiveNews
