New Year: होटलों-रेस्तरां में चेकिंग...ताज के आसपास बढ़ी सुरक्षा, जश्न में हुड़दंग किया तो होगी जेल
नए साल के स्वागत की तैयारियों के बीच पुलिस भी अलर्ट है। होटलों-रेस्तरां में चेकिंग की जा रही है। ताजमहल के आसपास सुरक्षा घेरा कड़ा करने के साथ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पर्यटकों की भीड़ देखते हुए यातायात पुलिस ने भी रूट डायवर्ट किया है। पर्यटक कुबेरपुर से इनर रिंग रोड होते हुए रमाडा कट से ताजमहल की पूर्वी और पश्चिमी गेट पार्किंग तक पहुंचेंगे। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि नए साल से पहले पर्यटकों की संख्या स्मारकों पर बढ़ेगी, इसलिए ताजमहल के पास यलो जोन में बैरियर लगाए गए हैं। पुलिस होटलों की चेकिंग कर रही है। संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी भी व्यक्ति को बिना आईडी के नहीं रोकेंगे। संदिग्ध गतिविधि होने पर पुलिस को जानकारी दी जाएगी। जश्न मनाएं, हुड़दंग न करें यातायात व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। 31 दिसंबर की रात को विशेष इंतजाम रहेंगे। पुलिस सड़कों पर चेकिंग करेगी। नशे में वाहन चलाने पर चालान काटा जाएगा। ब्रीथ एनालाइजर से पुलिस जांच करेगी। शराब का सेवन कर वाहन चलाने पर वाहन सीज होगा और चालक के खिलाफ कार्रवाई होगी। एमजी रोड पर शोरूमों के बाहर सड़क पर पार्किंग नहीं होने दी जाएगी। जश्न के नाम पर हुड़दंग करने वालों को पुलिस गिरफ्तार करेगी। जेल भेजा जाएगा। जाम से नहीं मिलेगी राहत शहर में मेट्रो के निर्माण के कारण एमजी रोड और हाईवे पर पर बैरिकेडिंग लगी हुई हैं। इससे लोग जाम से जूझ रहे हैं। नए साल से पहले 30 और 31 दिसंबर को बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। उनके वाहनों के साथ शहर में भी लोग नए साल का जश्न मनाने निकलते हैं। इस बार इन दो दिन भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। शिल्पग्राम के साथ तीन अन्य स्थान पर पार्किंग पुलिस ने नए साल पर आने वाले पर्यटक वाहनों की पार्किंग के लिए शिल्पग्राम के अलावा फतेहाबाद मार्ग पर तीन स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की है। पश्चिमी गेट पर उद्यान विभाग की पार्किंग में भी व्यवस्था रहेगी। ताज पर 70 प्रतिशत पर्यटक पश्चिमी गेट और 30 प्रतिशत पर्यटक पूर्वी गेट से आते हैं। हर दिन 50 से 60 हजार पर्यटकों के आने का अनुमान है। एसीपी इमरान अहमद ने बताया कि ताजमहल के पूर्वी गेट के पास शिल्पग्राम पार्किंग में बड़ी संख्या में पर्यटकों के वाहनों को खड़ा कराया जाएगा। इसके अलावा होटल लीला, कलाकृति और सेल्फी पाॅइंट पर पार्किंग रहेगी। एमजी रोड, बिजलीघर, पंचकुइयां, बोदला, सिकंदरा, गुरुद्वारा गुरु का ताल पर पुलिस फोर्स रहेगी।
#CityStates #Agra #NewYear #UpPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2025, 22:49 IST
New Year: होटलों-रेस्तरां में चेकिंग...ताज के आसपास बढ़ी सुरक्षा, जश्न में हुड़दंग किया तो होगी जेल #CityStates #Agra #NewYear #UpPolice #VaranasiLiveNews
