निराश्रित मवेशी बने मुसीबत: हाईवे पर हादसों का खतरा, खेतों में तबाह कर रहे फसल; किसानों ने उठाई ये मांग
आगरा-जयपुर हाईवे पर अछनेरा क्षेत्र के महुअर गांव के पास निराश्रित मवेशियों की बढ़ती संख्या से हादसे की आशंका बनी रहती है। डिवाइडर पर खड़े मवेशी सड़क पर आ जाते हैं, जिससे तेज रफ्तार वाहन चालक मवेशियों को बचाने के प्रयास में संतुलन खो देते हैं। महुअर निवासी अनुज पंडित ने बताया है कि यह समस्या केवल हाईवे तक सीमित नहीं है। निराश्रित मवेशी किसानों की आलू, गेहूं और सरसों की फसल में भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। गांव के मुकेश शर्मा, रोहित पंडित, निशांत चौधरी, संदीप शर्मा, भोला पाली आदि ने प्रशासन से निराश्रित मवेशियों को गोशाला भेजे जाने की मांग की है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं खंड विकास अधिकारी अछनेरा शिवम कुमार ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र की सभी गोशालाओं में क्षमता के अनुसार गोवंश मौजूद हैं। विशेष अभियान चलाकर हाईवे और गांवों के आसपास घूम रहे निराश्रित मवेशियों को जिले की अन्य गोशालाओं में पहुंचाया जाएगा।
#CityStates #Agra #UttarPradesh #StrayCattleOnHighway #AgraJaipurHighway #RoadAccidentRisk #CropDamageByCattle #FarmersProtest #CattleShelterDemand #RuralAgraNews #आगराजयपुरहाईवे #निराश्रितमवेशी #सड़कहादसेकाखतरा #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 08:29 IST
निराश्रित मवेशी बने मुसीबत: हाईवे पर हादसों का खतरा, खेतों में तबाह कर रहे फसल; किसानों ने उठाई ये मांग #CityStates #Agra #UttarPradesh #StrayCattleOnHighway #AgraJaipurHighway #RoadAccidentRisk #CropDamageByCattle #FarmersProtest #CattleShelterDemand #RuralAgraNews #आगराजयपुरहाईवे #निराश्रितमवेशी #सड़कहादसेकाखतरा #VaranasiLiveNews
