फिनाले के बाद भी फैंस को मिलेगा सरप्राइज, स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के सीक्रेट एपिसोड को लेकर लगने लगी अटकलें
सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में इस सीरीज का पांचवां सीजन स्ट्रीम हुआ। आखिरी एपिसोड को देखकर कुछ फैंस निराश भी हुए। लेकिन अब सोशल मीडिया पर आखिरी एपिसोड को लेकर कई थ्योरी चल रही हैं। इसके बाद से ही यह अटकलें लग रही हैं कि स्ट्रेंजर थिंग्स 5 का एक स्पेशल एपिसोड भी दर्शकों को देखने को मिल सकता है। जानिए, क्या है ये पूरा मामला। सबसे लंबा था फिनाले एपिसोड सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 का आखिरी एपिसोड नेटफ्लिक्स पर 1 जनवरी को भारत में स्ट्रीम हुआ। जबकि यूएस और बाकी जगहों पर यह एपिसोड 31 दिसंबर 2025 को दर्शकों ने देखा था। 'स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 का आखिरी एपिसोड सबसे लंबा था। फाइनल एपिसोड लगभग 2 घंटे और 5 मिनट का था। आखिरी एपिसोड में सीरीज की लीड कैरेक्टर एलेवन, विलेन वेक्ना को खत्म कर देती है। लेकिन जिस तरह से वेक्ना का खात्मा हुआ, वह फैंस को निराश कर गया। स्पेशल एपिसोड को लेकर इसलिए लगीअटकलें अब स्ट्रेंजर थिंग्स के फिनाले के बारे में बहुत सारी थ्योरीज चल रही हैं। सोशल मीडिया पर कुछ फैंस का मानना है कि आखिरी एपिसोड में कई ऐसे हिंट है, जो बताते हैं कि इस सीरीज का यह आखिरी एपिसोड नहीं था। फैंस का मानना है कि लीड कैरेक्टर इलेवन जिंदा है या मरी है, इस बात का पता नहीं चल रहा है, ऐसे में लगता है कि सीरीज अभी खत्म नहीं हुई है। इसके अलावा कई फैंस ने फिनाले एपिसोड पर रिसर्च की है, जिससे उन्हें कई और हिंट मिल रहे हैं, जो बताते हैं कि स्ट्रेंजर थिंग्स 5 की कहानी अभी खत्म नहीं हुई। फैंस को लगता है कि फिनाले एपिसोड में विलेन वेक्ना ने सभी कैरेक्टर्स के विजन पर कब्जा किया और जो कुछ दर्शकों ने देखा, वह एक सब मनगढ़ंत है। इस तरह फैंस को लगता था कि विलेन वेक्ना जीत गया है। ऐसे में यह फिनाले एपिसोड आखिरी नहीं है और मेकर्स स्ट्रेंजर थिंग्स 5 का स्पेशल एपिसोड लेकर आएंगे। मेकर्स की तरफ से क्या स्थिति की गई साफ फैंस की थ्योरीज अपनी जगह हैं लेकिन स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के मेकर्स ने फिनाले के बाद किसी स्पेशल एपिसोड को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। ऐसे में अभी तक जो फिनाले एपिसोड दर्शकों ने देखा है, वही आखिरी है।
#WebSeries #National #StrangerThings5 #StrangerThings5WebSeries #StrangerThings5SpecialEpisode #StrangerThings5NewEpisodeIsComingSoon #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 09:10 IST
फिनाले के बाद भी फैंस को मिलेगा सरप्राइज, स्ट्रेंजर थिंग्स 5 के सीक्रेट एपिसोड को लेकर लगने लगी अटकलें #WebSeries #National #StrangerThings5 #StrangerThings5WebSeries #StrangerThings5SpecialEpisode #StrangerThings5NewEpisodeIsComingSoon #VaranasiLiveNews
