Panipat News: दिल्ली के सदर बाजार में बेचा था लूटा मोबाइल, खरीदार गिरफ्तार

- 6 मई को बदमाशों ने आईओसीएल चौक पर सरदार कॉलोनी के बालचंद से लूटा था मोबाइल फोन माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। जिले के आईओसीएल चौक के पास से एक युवक का मोबाइल छीनकर आरोपियों ने दिल्ली के सदर बाजार में एक युवक को बेच दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन खरीदने वाले आरोपी सिंघया घाट समस्तीपुर बिहार हाल जालंधर पंजाब निवासी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को जेल भेज दिया है। सीआईए-3 प्रभारी विजय ने बताया कि 6 मई को आईओसीएल चौक सरदार कॉलोनी निवासी बालचंद ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उनका कहना था कि वह अपने दोस्त विक्की के साथ एल्डिगो के पास किसी काम से किया था। वापस आते समय वह लघुशंका करने लगा तो दो युवकों ने मारपीट कर उनका मोबाइल फोन छीन लिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की। जांच में पता चला कि लूटा गया मोबाइल फोन जालंधर में चल रहा है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दिल्ली के सदर बाजार में एक युवक से मोबाइल फोन खरीदा था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

#StolenMobilePhoneSoldInDelhi'sSadarBazaar #BuyerArrested #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: दिल्ली के सदर बाजार में बेचा था लूटा मोबाइल, खरीदार गिरफ्तार #StolenMobilePhoneSoldInDelhi'sSadarBazaar #BuyerArrested #VaranasiLiveNews