Siddharthnagar News: चोरी का सामान बरामद, चार गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर। एसओजी और कठेला समय माता की संयुक्त टीम ने सोमवार रात क्षेत्र के इटवा- बढ़नी मार्ग पर चार संदिग्धों को दबोच लिया। इनके कब्जे से सोलर पैनल बाइक आदि बरामद की गई। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपियों ने क्षेत्र में घूमकर सोलर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इनके खिलाफ पूर्व में केस दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपी जिले के इटवा और त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के अलग- अलग गांव के निवासी हैं। पूछताछ के बाद न्यायालय रवाना कर दिया है।सीओ शोहरतगढ़ सुजीत कुमार ने बताया कि चोरी के मामले के पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम काम कर रही है। सोमवार रात जानकारी मिली की सोलर पैनल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य क्षेत्र में मौजूद हैं। सूचना को संज्ञान में लेते हुए एसओ कठेला समय माता शेषनाथ यादव, एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी ने संयुक्त टीम के साथ झकहिया गांव के उत्तर दिशा में इटवा-बढ़नी मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक तीन पहिया वाहन तथा एक दो पहिया वाहन आता दिखा। संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रोककर चेक किया तो तीन पहिया वाहन में दो संदिग्ध बैठे थे, एवं दो पहिया वाहन में दो संदिग्ध बैठे थे। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 24 अदद सोलर पैनल (कीमत लगभग छह लाख रुपये व एक चाकू व एक बाइक बिना नंबर प्लेट की चोरी के सामान की बिक्री 6300 रुपये) और तलाशी में रुपये बरामद हुए। पूछताछ में पकडे़ गए आरोपियों की पहचान राजू उर्फ राजेश निवासी ग्राम चौखड़ा, रामू उर्फ मोहित यादव निवासी ग्राम हसुड़ी औसानपुर, रमेश चौधरी निवासी ग्राम अमौली एकडेगवा थाना इटवा, गनेश गुप्ता निवासी ग्राम खरैली थाना त्रिलोकपुर के रूप में हुई। इनके खिलाफ पहले भी केस दर्ज हैं। पूछताछ के बाद चारों को न्यायालय रवाना कर दिया गया।
#StolenGoodsRecovered #FourArrested #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 23:16 IST
Siddharthnagar News: चोरी का सामान बरामद, चार गिरफ्तार #StolenGoodsRecovered #FourArrested #VaranasiLiveNews
