Gorakhpur: मुख्तार की पत्नी और पशु तस्कर वहाब समेत 16 की गिरफ्तारी के लिए लगाई एसटीएफ, डीआईजी ने सौंपी सूची
माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी, पिपराइच के जंगल धूसड़ में नीट छात्र दीपक के अपहरण-हत्या का आरोपी वहाब समेत 16 बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए डीआईजी परिक्षेत्र, आजमगढ़ ने एसटीएफ को सूची सौंपी है। सूची में आजमगढ़ से सात, मऊ से पांच और बलिया से चार बदमाश शामिल किए गए हैं। इसमें शामिल किए गए संतकबीरनगर के कुख्यात पशु तस्कर वहाब पर अब पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है। वहाब इस समय एसटीएफ की रडार पर है। वहाब पर संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद थाना क्षेत्र में पशु क्रूरता के साथ-साथ आजमगढ़ के तरवां थाने में चोरी की प्राथमिक दर्ज है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वहाब का नाम पिपराइच क्षेत्र के जंगल छत्रधारी में नीट छात्र दीपक के अपहरण के बाद हुई हत्या के मामले में भी सामने आया था। डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह ने नवंबर माह के वांछित और इनामी बदमाशों की सूची एसएसपी एसटीएफ घुले सुशील चंद्रभान को दी है।
#CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #Stf #ArrestMukhtarWife #CattleSmugglerWahab #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 03:47 IST
Gorakhpur: मुख्तार की पत्नी और पशु तस्कर वहाब समेत 16 की गिरफ्तारी के लिए लगाई एसटीएफ, डीआईजी ने सौंपी सूची #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #Stf #ArrestMukhtarWife #CattleSmugglerWahab #VaranasiLiveNews
