Meerut News: अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को एसटीएफ ने दबोचा, 60 लाख का गांजा बरामद
स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) मेरठ यूनिट ने अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों मेरठ के गांव पबला निवासी हिस्ट्रीशीटर अनुज, इंचौली निवासी अमजद, बीटा निवासी राहुल कुमार और शामली जनपद के गांव बुटराडा निवासी खुशनूद खान को हापुड़ से गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो क्विंटल 24 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। दो कारों से ओडिशा से तस्करी करके लाए गए इस गांजा की कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई गई है। एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि ओडिशा से अंतरराज्यीय स्तर पर अवैध नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे हैं। सूचना पर एसटीएफ की टीम हापुड़ जनपद में थी। मंगलवार सुबह हापुड़ देहात थाना क्षेत्र में किठौर रोड पर चेकिंग के दौरान दो कारों निसान और स्कॉर्पियो को रोककर जांच की तो कारों में से दो क्विंटल 24 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने इस दौरान घेराबंदी कर चारों तस्करों अनुज, अमजद, राहुल और खुशनूद को गिरफ्तार कर लिया। इनसे चार मोबाइल भी बरामद हुए। दोनों कार को भी सीज कर दिया। इस संबंध में हापुड़ देहात कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपियों को हापुड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस दौरान हापुड सीओ सिटी वरुण मिश्र भी मौजूद रहे।
#CityStates #Meerut #News #StfMeerut #MarijuanaSmuggler #Arrested #HistorySheeter #60LakhMarijuana #CarSeized #Police #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 21:25 IST
Meerut News: अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को एसटीएफ ने दबोचा, 60 लाख का गांजा बरामद #CityStates #Meerut #News #StfMeerut #MarijuanaSmuggler #Arrested #HistorySheeter #60LakhMarijuana #CarSeized #Police #VaranasiLiveNews
