राज्य महिला आयोग की सदस्य बोलीं: वकील और कोर्ट कचहरी के चक्कर में न पडें, मामूली वाद को मौके पर निपटाएं
उप्र राज्य महिला आयोग, लखनऊ की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने सर्किट हाउस सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने 12.15 बजे तक चार महिलाओं की समस्या सुनीं। इसमें दो मामले पुलिस की लापरवाही के और दो मामले पारिवारिक न्यायलय के आए। सदास्य गीता विश्वकर्मा ने समस्या सुनने के बाद टिप्पणी करते हुए कहा कि पारिवारिक विवाद के मामूली प्रकरण को मौके पर ही निस्तारित करें। शिकायतकर्ताओं को कहा कि वकीलों के चक्कर में न पड़े। किसी जानकार कि सलाह लें। जागरूकता की कमी के कारण ऐसे मामले बढ़ रहे हैं। फीस लेने वाले वकीलों से परेशान होते शिकायतकर्ताओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को मुफ्त अधिवक्ता उपलब्ध कराने को कहा है। जनसुनवाई में कई विभागों के अधिकारियों के न पहुंचने और शिकायतकर्ताओं की कमी के कारण सूचना विभाग के कर्मी को फटकार लगाई। इस दौरान सभी को साइबर अपराध और उनसे बचाव के लिए जागरूक भी किया गया।
#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #GeetaVishwakarma #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2025, 13:32 IST
राज्य महिला आयोग की सदस्य बोलीं: वकील और कोर्ट कचहरी के चक्कर में न पडें, मामूली वाद को मौके पर निपटाएं #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #GeetaVishwakarma #UpNews #VaranasiLiveNews
