Dehradun News: नौ विभागों में आठ वर्षों से अटकी जेई, एई भर्ती शुरू करने की मांग
देहरादून। भाजपा नेता रवीन्द्र जुगरान ने अपर सचिव कार्मिक गिरधारी सिंह रावत से भेंट कर बताया कि ऊर्जा व अन्य आठ विभागों में आठ वर्षों से जेई व एई की भर्ती नहीं हुई। अनुरोध किया कि समस्त संबंधित विभागों से रिक्त चल रहे पदों का ब्योरा मंगवाकर राज्य लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा जाए। अपर सचिव कार्मिक ने आश्वस्त किया कि इन समस्त विभागों में रिक्त चल रहे पदों को भरने की प्रक्रिया गतिमान है, जिसमें और तेजी लाई जाएगी। रवीन्द्र जुगरान ने कहा कि कार्मिक विभाग के कई बार अनुस्मारक पत्र निर्गत करने के बाद भी विभाग इसमें रिक्त पदों का ब्योरा देने में हीलाहवाली कर रहे हैं। इसके चलते डिप्लोमा डिग्री धारी बेरोजगार में आक्रोश व्याप्त है। ब्यूरो
#StalledForEightYearsInNineDepartments DemandForResumingJEAndAERecruitment #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 19:34 IST
Dehradun News: नौ विभागों में आठ वर्षों से अटकी जेई, एई भर्ती शुरू करने की मांग #StalledForEightYearsInNineDepartments DemandForResumingJEAndAERecruitment #VaranasiLiveNews
