Bareilly News: एसएसपी का दावा, गुलाटी के खिलाफ तेज होगी कार्रवाई

महाठग और मंडली के खिलाफ 17 मामले दर्ज, लगातार आ रहीं शिकायतेंबरेली। महाठग कन्हैया गुलाटी के खिलाफ कार्रवाई और तेज होगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने एक वीडियो बयान जारी करके इसका दावा किया। उन्होंने बताया कि एसआईटी में काबिल विवेचकों को शामिल किया जा रहा है। गिरफ्तारी के लिए भी टीम लगाई जा रही है।एसएसपी ने बताया कि कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया लाल गुलाटी, उसके परिवार व साथियों पर लोगों के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप है। उसके खिलाफ झारखंड, बिहार समेत कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। पिछले वर्षों में दर्ज कुछ मामलों में एफआर भी लगी है। इस साल तेजी से उसकी शिकायतें सामने आईं तो हाल ही में 17 मामले गुलाटी आदि के खिलाफ बारादरी व जिले के ही अन्य थानों में दर्ज किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि सैकड़ों निवेशकों की मेहनत की कमाई गुलाटी ने हड़पी है इसलिए इन मामलों में गुणवत्तापरक विवेचना कराने की जरूरत है ताकि आरोपी कानून के शिकंजे से बच न सकें। इसके लिए उन्होंने एसआईटी गठित कर दी। एसआईटी प्रभारी एसपी यातायात अकमल खान व उनके सहयोगी एएसपी शिवम आशुतोष बनाए गए हैं।एसआईटी ने विवेचनाओं का परीक्षण शुरू कर दिया है। पुलिस का जोर आरोपी गुलाटी व उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी पर है। इसके लिए लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है ताकि गुलाटी विदेश न भाग सके। ब्यूरो

#SSPClaims #ActionWillBeIntensifiedAgainstGulati #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 02:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: एसएसपी का दावा, गुलाटी के खिलाफ तेज होगी कार्रवाई #SSPClaims #ActionWillBeIntensifiedAgainstGulati #VaranasiLiveNews