SSC Delhi Police Driver: दिल्ली पुलिस ड्राइवर की उत्तरकुंजी हुई जारी, तीन जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
SSC Delhi Police: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती परीक्षा 2025 की आंसर की 31 दिसंबर, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने 16 और 17 दिसंबर, 2025 को आयोजित परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपनी उत्तरकुंजी और रिस्पॉन्स शीट ऑनलाइन देख सकते हैं। आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से SSC के आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। इसके जरिए अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और अपने अनुमानित अंक भी कैलकुलेट कर सकते हैं। 3 जनवरी तक तर्ज कराएं आपत्ति SSC ने उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का भी मौका दिया है। यदि किसी प्रश्न या उत्तर को लेकर उम्मीदवार को कोई आपत्ति है, तो वे 3 जनवरी, 2026 तक निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। दिल्ली पुलिस ड्राइवर (पुरुष) भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 737 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के उद्देश्य से 16 और 17 दिसंबर, 2025 को किया गया था।
#GovernmentJobs #CityStates #Delhi #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 08:54 IST
SSC Delhi Police Driver: दिल्ली पुलिस ड्राइवर की उत्तरकुंजी हुई जारी, तीन जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति #GovernmentJobs #CityStates #Delhi #National #VaranasiLiveNews
