Meerut News: श्रीवान्या एकेडमी ने जीता फाइनल, ट्रॉफी उठाई

मेरठ। हापुड़ स्थित मूलचंद क्रिकेट एकेडमी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को श्रीवान्या क्रिकेट एकेडमी मेरठ और के-9 क्रिकेट एकेडमी हापुड़ के बीच फाइनल मैच हुआ। इसमें श्रीवान्या क्रिकेट एकेडमी मेरठ ने सात विकेट से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। श्रीवान्या क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। के-9 क्रिकेट एकेडमी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो गई। श्रीवान्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से समीर चौधरी और अभिषेक राय ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीवान्या क्रिकेट एकेडमी मेरठ की टीम ने 13 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त किया और ट्रॉफी पर कब्जा किया। टीम की ओर से समीर चौधरी ने 36 रन की पारी खेली। इसके लिए उन्हें मुख्य अतिथि संजय कुमार और नीरज कुमार ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर टीम के कप्तान अभिषेक राय को विजेता की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

#SrivanyaAcademyWonTheFinalAndLiftedTheTrophy. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: श्रीवान्या एकेडमी ने जीता फाइनल, ट्रॉफी उठाई #SrivanyaAcademyWonTheFinalAndLiftedTheTrophy. #VaranasiLiveNews