Meerut News: ओपन वर्ग में श्रीकांत और महिला वर्ग में कुमकुम विजेता
जिला शतरंज संघ की ओर से बृहस्पतिवार को पांडव नगर स्थित केएल निष्ठा शतरंज एकेडमी में एक दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में श्रीकांत और महिला वर्ग में कुमकुम ने बाजी मारी। इस मौके पर कई श्रेणी में प्रतियोगिता हुई। ओपन वर्ग में श्रीकांत ने पहला, उदय ने दूसरा, अर्थव ने तीसरा, आदित्य ने चौथा और अमिताभ ने पांचवां स्थान पाया। महिला वर्ग में पहले स्थान पर कुमकुम, दूसरे पर निष्ठा त्यागी, तीसरे पर धानवी रहीं। वरिष्ठ वर्ग में विजय ने पहला, अनिल ने दूसरा, नफीज ने तीसरा स्थान पाया। अंडर 9 में पहले स्थान पर अग्रिम रहे। अंडर 12 वर्ग में प्रदीप ने पहला, आयुष ने दूसरा, अमोद्य ने तीसरा स्थान पाया। अंडर 15 में जपेश चौधरी पहले, रुद्रांश दूसरे और ध्रुव तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर संजय सिंह सैनी, जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष डॉ. सतेंद्र, कार्यकारी सचिव विवेक त्यागी आदि ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
#SrikanthInTheOpenCategoryAndKumkumInTheWomen'sCategoryWon #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 02:41 IST
Meerut News: ओपन वर्ग में श्रीकांत और महिला वर्ग में कुमकुम विजेता #SrikanthInTheOpenCategoryAndKumkumInTheWomen'sCategoryWon #VaranasiLiveNews
