Car Import: चक्रवात डिटवाह के बाद श्रीलंका के कार आयातकों की सरकार से मांग, तीन प्रतिशत जुर्माना माफ करे सरकार

श्रीलंका में चक्रवात 'डिटवाह' से हुए व्यापक नुकसान के बाद वाहन आयातकों ने सरकार से आयातित वाहनों पर लगने वाले 3 प्रतिशत जुर्माने को माफ करने की अपील की है। आयातकों का कहना है कि प्राकृतिक आपदा के चलते ग्राहक गंभीर आर्थिक दबाव में हैं और इसका सीधा असर वाहन बिक्री पर पड़ा है। यह भी पढ़ें -No PUCC-No Fuel:एक फरवरी से ओडिशा में बिना PUCC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, परिवहन मंत्री ने फैसले का किया बचाव ग्राहकों की कमजोर होती क्रयशक्ति से बढ़ी मुश्किलें ऑटोमोबाइल इंपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसाद मैनेज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिन ग्राहकों ने पहले ही कारों के ऑर्डर दिए थे, वे अब रिफंड की मांग कर रहे हैं। चक्रवात से हुए नुकसान के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है और उनकी खरीदने की क्षमता में साफ गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि आयातक भी इस आपदा के पीड़ित हैं, क्योंकि कई ग्राहकों ने एडवांस में दी गई रकम वापस मांगनी शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें -Ducati XDiavel V4:भारत में लॉन्च हुई डुकाटी XDiavel V4, कीमत इतनी की खरीद सकते हैं महंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी

#World #Automobiles #National #CarImport #SriLanka #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 18:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Car Import: चक्रवात डिटवाह के बाद श्रीलंका के कार आयातकों की सरकार से मांग, तीन प्रतिशत जुर्माना माफ करे सरकार #World #Automobiles #National #CarImport #SriLanka #VaranasiLiveNews