Sports Update: ओसाका चोट के कारण जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल से हटीं; अनाहत बोस्टन ओपन के अंतिम-8 में पहुंचीं
नाओमी ओसाका बाएं पैर में चोट के कारण शुक्रवार को जापान ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल क्वार्टर फाइनल से हट गईं। मैच से पहले ओसाका के हटने से जैकलिन क्रिस्टियन को वाकओवर मिला और वह सेमीफाइनल में पहंच गईं। डब्ल्यूटीए टूर ने यह जानकारी दी। टूर्नामेंट के आयोजकों ने कहा कि शीर्ष वरीय ओसाका दूसरे दौर के मैच के दौरान लगी चोट से नहीं उबर पाईं। क्रिस्टियन ने इस साल तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। चोट के कारण बाहर होने से पहले ओसाका ने वकाना सोनोबे और 2024 की चैंपियन सुजेन लेमेन्स को हराया। जापान ओपन के एक अन्य क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को अमेरिकी ओपन 2021 की उप विजेता लेला फर्नांडिज ने रेबेका रैमकोव को 7-6, 6-3 से शिकस्त दी।
#Sports #International #SportsUpdate #NaomiOsaka #WithdrawsFrom #JapanOpenQuarterfinals #AnahatSingh #Reaches #BostonOpenLast8 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 16:15 IST
Sports Update: ओसाका चोट के कारण जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल से हटीं; अनाहत बोस्टन ओपन के अंतिम-8 में पहुंचीं #Sports #International #SportsUpdate #NaomiOsaka #WithdrawsFrom #JapanOpenQuarterfinals #AnahatSingh #Reaches #BostonOpenLast8 #VaranasiLiveNews
