Sports News: छठे टी-20 मैच में हिमाचल की महिला टीम ने थाईलैंड को दी 6 विकेट से मात, विस्तार से पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अभ्यास के लिए आई थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम को छठे अभ्यास मैच में हार का सामना करना पड़ा। हिमाचल ने छह विकेट से थाईलैंड को मात दे दी। कुल खेले गए छह मैचों में थाईलैंड और हिमाचल की महिला क्रिकेट टीम ने तीन-तीन मैच जीते हैं। बुधवार को खेले गए टी-20 अभ्यास मैच में हिमाचल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 88 रन ही बना पाई। इसमें थाईलैंड की बल्लेबाज नन्नापत ने 27 रन, कप्तान चाईवाई ने 20 और चानिदा ने 20 रनों का योगदान दिया। हिमाचल की ओर से गेंदबाजी में मनीषा और नितिका ने दो-दो विकेट हासिल किए। थाईलैंड की टीम की ओर बनाए 88 रनों का पीछा करते हुए हिमाचल की टीम ने 17वें ओवर में चार विकेट खोकर 89 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसमें हिमाचल की ओर से कप्तान सुषमा वर्मा ने 31 गेंदों में 38 रनों की शानदार पारी खेली। थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम 30 दिसंबर को धर्मशाला स्टेडियम में अभ्यास के लिए पहुंची थी। पहले दो दिन अभ्यास करने के बाद टीम ने हिमाचल के छह अभ्यास मैच खेले। अब थाईलैंड की टीम अपने देश लौट जाएगी। इसके बाद टीम महिला टी-20 विश्वकप का क्वालीफाई मैच खेलेगी। क्वालीफाई मैच में धर्मशाला में खेले गए अभ्यास मैच काम आएंगे। एचपीसीए के सचिव मनुज शर्मा ने कहा कि थाईलैंड की टीम ने पिछले नौ दिन में धर्मशाला में हिमाचल की टीम के साथ अभ्यास मैचों के अलावा अलग से प्रैक्टिस मैच भी खेले हैं। अब टीम यहां से जाने के बाद विश्वकप के लिए क्वालीफाई मैच खेलेगी।
#CityStates #Dharamshala #HimachalWomenBeatThailand #DharamshalaThailandPracticeMatch #SushmaVerma38Runs #ThailandWomenT20Qualifier #HpcaThailandCricketSeries #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 21:20 IST
Sports News: छठे टी-20 मैच में हिमाचल की महिला टीम ने थाईलैंड को दी 6 विकेट से मात, विस्तार से पढ़ें #CityStates #Dharamshala #HimachalWomenBeatThailand #DharamshalaThailandPracticeMatch #SushmaVerma38Runs #ThailandWomenT20Qualifier #HpcaThailandCricketSeries #VaranasiLiveNews
