Sports: अंतर विभागीय पूर्वोत्तर रेलवे टेबल टेनिस में यशवीर सिंह को मिली दोहरी सफलता, पढ़ें- खेल की खबरें

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर से लहरतारा स्थित अधिकारी क्लब में रविवार को अंतर विभागीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता हुई। इसमें युगल वर्ग में प्रशासन ए के यशबीर सिंह और सौरभ राठौड़ और एकल में यशवीर सिंह ने ट्रॉफी जीती। प्रशासन की ए टीम को ओवरऑल विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता में प्रशासन-ए टीम ने सेमीफाइनल में विद्युत टीआरडी को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरी तरफ प्रशासन की बी की टीम ने विद्युत ऑपरेशन को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल प्रशासन ए और प्रशासन बी टीम के बीच हुआ। प्रशासन ए का प्रतिनिधित्व करते हुए वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह ने प्रशासन बी का प्रतिनिधित्व किया। इसमें वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव सिंह को पहले सेट में 11-8, 12-10 से जीत मिली। दूसरे सेट में प्रशासन ए की ओर से सौरभ राठौड़ ने प्रशासन बी के पुष्पेंद्र को 11-9, 12-11 से हरा दिया। युगल मुकाबलों में प्रशासन ए के यशबीर सिंह और सौरभ राठौड़ की जोड़ी ने प्रशसन बी टीम के पुष्पेंद्र और बालेंद्र पाल की जोड़ी को 21-18,24-22 से हरा दिया। प्रशासन ए की टीम ओवरऑल विजेता बनी।

#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #SportsNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 15:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sports: अंतर विभागीय पूर्वोत्तर रेलवे टेबल टेनिस में यशवीर सिंह को मिली दोहरी सफलता, पढ़ें- खेल की खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #SportsNews #VaranasiLiveNews