Dehradun News: नशे की रोकथाम के लिए खेलकूद जरूरी

हरबर्टपुर। केदारावाला क्रिकेट प्रीमियर लीग का उद्घाटन करते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह बिट्टू ने कहा युवाओं को नशे से बचाने के लिए खेलकूद सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा आज युवाओं को नशे से बचाना बड़ी आवश्यकता है। युवा नशे की लत का शिकार होकर अपना और देश का भविष्य बरबाद कर रहा है। ऐसे में युवाओं को नशे से बचाने के लिए सभी लोगों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर गुलशेर अली, फरमान, मन्नान मालिक, संदीप चावला, शुभम् धीमान, अखिल गोयल, सावन कुमार, रवि, शाहुर रहमान आदि मौजूद रहे। संवाद

#SportsAreEssentialForPreventingDrugAbuse. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 20:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: नशे की रोकथाम के लिए खेलकूद जरूरी #SportsAreEssentialForPreventingDrugAbuse. #VaranasiLiveNews