Chandigarh News: तेजरफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, डेढ़ साल का बच्चा समेत परिवार घायल
चंडीगढ़। मौली जागरां इलाके में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सुंदर नगर लाइट प्वाइंट के पास तेजरफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-रिक्शा पलट गया और उसमें सवार पूरा परिवार घायल हो गया।पीड़ित राजू (30) मौली जागरां फ्लैट पार्ट-2 का निवासी है और कार मैकेनिक है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी, दो बच्चों, भाई बुधसेन, उनकी पत्नी और तीन बच्चों के साथ माता मनसा देवी मंदिर दर्शन के लिए गया था। दोपहर करीब 1 से 1:30 बजे सभी ई-रिक्शा में सुंदर नगर लौट रहे थे।करीब दो बजे, जब ई-रिक्शा लाइट प्वाइंट पार कर रहा था, तभी हल्लोमाजरा की तरफ से तेज रफ्तार सफेद कार बिना हॉर्न बजाए आई और ई-रिक्शा के दाहिने हिस्से में टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा पलट गया और सभी यात्री फंस गए।हादसे के समय राजू का डेढ़ साल का बेटा प्रतीक उसकी गोद में बैठा था, जबकि भाई ड्राइवर सीट के पास था। टक्कर के बाद सभी ने किसी तरह ई-रिक्शा से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।घायलों को तुरंत पीजीआई में भर्ती कराया गया। कार चालक मौके पर मौजूद रहा और पीड़ितों ने कार का नंबर नोट कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
#SpeedingCarHitsE-rickshaw #InjuresFamilyIncludingOneAndAHalfYearOldChild #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 03:07 IST
Chandigarh News: तेजरफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, डेढ़ साल का बच्चा समेत परिवार घायल #SpeedingCarHitsE-rickshaw #InjuresFamilyIncludingOneAndAHalfYearOldChild #VaranasiLiveNews
