वृंदावन में दर्दनाक हादसा: फुटपाथ पर सो रहे परिवार को कुचला, 14 वर्षीय किशोर की मौत; तीन की हालत गंभीर

वृंदावन में भक्ति वेदांत मार्ग स्थित रुक्मिणी विहार में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार एक अज्ञात सफेद रंग की कार ने फुटपाथ पर सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में 14 वर्षीय किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के सलीमपुर खुर्द निवासी रवि (14), रोहित (10), गुड़िया (25) और कजोड़ (30) फिलहाल रुक्मिणी विहार गेट नंबर-2, केशवधाम के पास रह रहे थे। रविवार रात सभी सड़क किनारे सो रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार सफेद कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई और चारों को कुचलते हुए निकल गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने 14 वर्षीय रवि को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रोहित, गुड़िया और कजोड़ को प्राथमिक उपचार के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वृन्दावन कोतवाली प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार कार चालक और सफेद रंग की कार की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जा सके।

#CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #VrindavanAccident #HitAndRunCase #SleepingFamilyRunOver #TeenagerDeath #WhiteCar #DriverAbsconding #RoadAccidentNews #CctvInvestigation #वृंदावनहादसा #हिटएंडरन #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 11:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वृंदावन में दर्दनाक हादसा: फुटपाथ पर सो रहे परिवार को कुचला, 14 वर्षीय किशोर की मौत; तीन की हालत गंभीर #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #VrindavanAccident #HitAndRunCase #SleepingFamilyRunOver #TeenagerDeath #WhiteCar #DriverAbsconding #RoadAccidentNews #CctvInvestigation #वृंदावनहादसा #हिटएंडरन #VaranasiLiveNews